नीचे दिए गए शब्दों का वाक्यों में प्रयोग किजिए-
किंकर्तव्यविमूढ़, विह्यल, भयाकुल, याचक, आकंठ।
• किंकर्तव्यविमूढ़ − बहुत परेशानी में ठाकुर साहब से ढेरो पैसे इनाम मिलने पर वह किंकर्तव्यविमूढ़ हो गया।
• विह्यल − गीता बूढ़ी माँ के अंतिम क्षणों में विह्यल हो गई।
• भयाकुल − वह अकेले अंधेरे घर में भयाकुल हो गया।
• याचक − दरवाज़े पर एक याचक खड़ा था।
• आकंठ − वह बहुत ही मधुर आकंठ से गीत गा रही थी।